Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज : 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत लोकतंत्र में हमारी भूमिका विषय पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया

भूपेन्द्र सिंह संवाददाता

संभल एम जी एम पी जी कालेज सम्भल में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी का” अमृत महोत्सव के अंतर्गत “लोकतंत्र में हमारी भूमिका” विषय पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर निलेश कुमार ने विषय का परिचय कराते हुए कहा कि एक सफल लोकतंत्र के लिए नागरिकों का जागरूक होना बेहद जरूरी है साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अल्पमत का भी सम्मान होना चाहिए ।

संभल न्यूज़ : 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत लोकतंत्र में हमारी भूमिका विषय पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया

सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित के जी के महाविद्यालय, मुरादाबाद के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील चौधरी ने मत का महत्व बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि हमें अपना मत, जाति ,धर्म -लिंग भेद से ऊपर उठकर योग्य व्यक्तियों को देना चाहिए। यू.जी.सी. एच.आर.डी.सी. की पूर्व डायरेक्टर, लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली महिला कुलानुशासक एवं पूर्व विभागाध्यक्ष अंग्रेजी एवं आधुनिक यूरोपियन भाषा विभाग प्रोफेसर निशि पांडेय ने सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर अपने विचारों को प्रस्तुत किया। लोकतंत्र में हमारी भूमिका और जिम्मेदारियों को इंगित करते हुए प्रोफेसर निशि पांडेय ने स्वस्थ एवं प्रबल लोकतंत्र के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों के व्यवहारिक पक्ष को बहुत महत्वपूर्ण बताया। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि सबसे पहले हमें लोकतांत्रिक मूल्यों को पहचानना होगा और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन भी करना होगा।

संभल न्यूज़ : 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत लोकतंत्र में हमारी भूमिका विषय पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया

इस सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने नागरिक के रूप में हमारी क्या भूमिका होनी चाहिए, इस पर प्रकाश डाला और सभी मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उर्दू विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और सेमिनार के सह-संयोजक रियाज अनवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और सेमिनार के संयोजक डॉ मोहम्मद अहमद ने किया ।सेमिनार में शिक्षक- शिक्षिकाएं, शोधार्थियों एवं छात्र- छात्राओं ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स