Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी की ओर किया गया सदस्यता कार्यक्रम

संवाददाता भूपेंद्र सिंह

संभल: सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में विस्तार को जुटी अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी रजि0 की जानिब से आज कैम्प कार्यालय कोट गर्बी से सोसाइटी अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी के नेतृव में सोसाइटी पदाधिकारियो के प्रतिनधि मंडल ने शहर के तुरतीपुर इल्हा हुसैनी रोड पर समाजसेवी फारुख जमाल एड0 के आवास पर सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सोसायटी के प्रदेश संगठन मंत्री फरमान हुसैन अब्बासी ने फारुख जमाल एड0 व उनके साथियों जमील उर रहमान मुन्नू मो0 आजम मो0 फईम इस्लाम साबरी मो0 सुल्तान नबीर उल हक अब्बास उल हक शाह फैसल को सोसाइटी की नीतियों और समाजसेवी कार्यो से अवगत कराकर सदस्यता ग्रहण कराई ओर फूल मालाये पहनाकर उनका स्वागत किया

Sambhal News: Membership program done by Abbasi Welfare Society

फारुख जमाल एड ने सोसाइटी पदाधिकारियो का आभार जताया ओर शहर में कमजोर असहाय वर्ग की हरसंभव मदद के साथ ही हर जनसमस्या से निपटने ओर क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने को एकजुट होने की अपील की। इस दौरान डॉ तनवीर हैदर, सुब्हान अहमद एड0 , सिब्ते अली, मोहम्मद सलमान अब्दुल मुत्तलिब एड0 हाजी तालिब हुसैन अज़ीम सरवर मो0 अतहर उल्ला ठेकेदार डॉ मोहम्मद शकील आलम रिजवान खान जेन रेहान खान यूसुफजई मोहम्मद आसिफ नवेद शान मोहम्मद आमान वकील हुसैन व महिला विंग अध्यक्ष शाजिया खान उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन फरमान हुसैन अब्बासी व अध्यक्षता अज़ीम अब्बासी ने की

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स