Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज : हिंदू जागृति मंच ने किया नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष का समारोह पूर्वक अभिनंदन

संवाददाता : भूपेंद्र सिंह 

संभल नगर हिंदू सभा संभल के नवनियुक्त अध्यक्ष कमल कांत तिवारी का स्वागत हिंदू जागृति मंच ने समारोह पूर्वक सर्व समाज की उपस्थिति में गरिमापूर्ण ढंग से चांदी का मुकुट पहना कर, शॉल उढ़ाकर और माल्यार्पण करके प्रतीक चिन्ह भेंट करने के साथ किया हार्दिक अभिनंदन।

 

नगर की दुर्गा कॉलोनी में स्थित विक्रम पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में नगर की सभी प्रमुख सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों की सारगर्भित उपस्थिति में हिंदू जागृति मंच ने नगर हिंदू सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष कमल कान्त तिवारी का भाव पूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉक्टर हिमांशु पूनिया, नेहा मलय, चरन सिंह भारती, राजेश कुमार सिंघल, डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, डॉक्टर यू सी सक्सैना, अजय गुप्ता सर्राफ, चौधरी हरेंद्र सिंह, आदि मुख्य अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समझ दीप प्रचलन किया। तत्पश्चात हिंदू जागृति मंच के सदस्यों रामराज भण्डूला, श्याम शरण शर्मा, सुबोध कुमार गुप्ता, निखिल शर्मा, भरत मिश्रा, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र मोगिया सहित मंचस्थ सभी अतिथियों ने कमल कांत तिवारी को चांदी का मुकुट पहनाया, अभिनंदन पत्र के रूप में शील्ड भेंट करके शौल उढ़ाकर और माल्यार्पण के साथ बड़े भावुक वातावरण में हार्दिक अभिनंदन एवं सम्मान किया।

 

इस अवसर पर विष्णु शरण रस्तोगी ने कहा कि नगर हिंदू सभा की शिथिलता के कारण तथा पर्याप्त विस्तार ना होने के कारण समाज के सर्व मान्य समाज सेवी, सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त, ईमानदार और प्रतिष्ठित व्यक्तिव के रुप में अपना स्थान बना चुके कमल कांत तिवारी को आम हिंदू समाज की मांग पर डॉक्टर यू सी सक्सेना एवं डॉक्टर अरविंद कुमार गुप्ता के संयुक्त हस्ताक्षर से नगर हिंदू सभा का प्रधान मनोनीत किया गया है। संजय सांख्यधर ने नगर हिंदू सभा का इतिहास, उसके कार्य और उपलब्धियां बताकर सदन को नगर हिंदू सभा के बारे में अवगत कराया। डॉ अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है। अर्थात नगर हिंदू सभा का जीवन्त संचालन हो, संपूर्ण समाज की अपेक्षाएं पूर्ण हों इसके लिए योग्य, उपयुक्त एवं समर्पित व्यक्ति को अध्यक्ष बना कर हम सब गदगद हैं। अब बारी अध्यक्ष की है कि वह समाज की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करेंगे।

 

संभल न्यूज : हिंदू जागृति मंच ने किया नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष का समारोह पूर्वक अभिनंदनउन्होंने तन मन धन से नगर हिंदू सभा को सहयोग करने की बात कही। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि कमल कांत तिवारी नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष हैं। इसका सीधा अर्थ है कि 68 तीर्थ 19 कूप, 36 पुरे, 52 सराय के अध्यक्ष हैं। कमल कांत तिवारी इनके जीर्णोद्धार के लिए, सुंदरता के लिए, चिह्नीकरण के लिए आगे आएं। हम सब उनके साथ हैं। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बड़े भावुक वातावरण में सभी समाज के समक्ष हाथ जोड़कर आभार व्यक्त करते हुए निवेदन किया कि जैसे सब लोगों का साथ हमेशा मिलता रहा है वैसे ही सदैव सहयोग की अपेक्षा रहेगी। मेरा और समाज का अटूट रिश्ता निरंतर चलता रहे इसमें मेरी ओर से कभी भी कोई भी कमी नहीं छोडी जाएगी। नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष के रुप में परिश्रम, ईमानदारी, समर्पण, सेवा की पराकाष्ठा करके दिखाना है।

 

इस अवसर पर संजय अग्रवाल, संजय गुप्ता पोली, विवेक शील अग्रवाल, पूरन सिंह त्यागी, अशोक कृष्णम, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, नेहा मलय, डॉ.हिमांशु पूनिया, अजय गुप्ता सर्राफ, चरन सिंह भारती, रामराज भण्डूला,सुबोध कुमार गुप्ता, शलभ रस्तोगी, संजीव कुमार शर्मा, अतुल कुमार शर्मा, जगदेव गुप्ता, अजय अग्रवाल प्लाईवुड आदि ने विचार व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। नगर पालिका के सभासद राजकुमार श्रीमाली, अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता डिंपल, प्रांत उपाध्यक्ष सुशील कुमार भगत जी, जिला महामंत्री शोभित गुप्ता, सुधीर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित वार्ष्णेय, बजरंग दल के जिला संयोजक वैभव गुप्ता, नगर संयोजक शिवम राष्ट्रवादी,एम जी एम डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर डी एन शर्मा, सरिता गुप्ता आदि ने शौल उढ़ाकर कमल कांत तिवारी का स्वागत सम्मान किया। हिंदू जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. यू सी सक्सैना ने कहा कि समाज में जो हो रहा है चुप होकर देखते रहने की आदत हम सब को बंद करनी होगी। और समाज की बेहतरी के लिए कुछ और अच्छा करने के लिए प्रेरणास्पद कार्य करने के लिए जिस किसी के पास जितनी भी ऊर्जा है उस का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष को अपार शुभकामनाएं देते हुए संपूर्ण समाज को हर सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन निखिल शर्मा तथा सुबोध गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स