Agra News : बाह में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता सुशील चंद्र । आज बाह में समाजवादी पार्टी के तहसील और ब्लॉक कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मंजेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध,नौकरियों में निजीकरण, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार जैसे मुद्दों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टी कार्यालय से तहसील कार्यालय तक मार्च निकालते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तहसील कार्यालय में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य माँगे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, नौकरियों में निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं रहीं।
मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।महिलाओं की अस्मत तार तार की जा रही है।नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहे हैं, सरकार नौकरियों का निजीकरण कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा जी आपसे सरकार नहीं चलाई जा पा रही है तो आप अपना मठ संभाल लीजिए प्रदेश को माननीय अखलेश भईया संभाल लेंगे।ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मंजेश यादव,सुधीर दुबे,विनय यादव,राजेश यादव,रमेश यादव,राकेश धनगर,अरविंद यादव,पप्पू अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।