वैशाली जिले के बराँटी ओपी की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रही शराब की विक्री,ग्रामीणो में आक्रोश
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।वैशाली जिले के राजापाकर थाना अतर्गत बराँटी ओपी क्षेत्र के अनधरबाड़ा पंचायत के अजमतपुर गांव मे वार्ड संख्या10मे बराँटी ओपी की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रही शराब कि बिक्री, जिसके कारण वहाँ के महिलाएं एवं पुरूष आक्ररोश मे है।अजमतपुर गांव के दलित महिलाओं का कहना है कि हमारे वार्ड10 नंबर मे शराब कि बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है।
इस महल्ले मे 11बजे रात तक शराब का बिक्री होता है।हमलोगो जिना मुश्किल हो गया है।न को कोई प्रशासन देखने आता है।दिनाक 24/12/2020को देर रात्री मे हमारे महल्ले से मोटरसाइकिल चोरी हो गई।शराब के दूकान पर हर तरह के लोग शराब पीने के लिए आते है।महल्ले मे पुलिस भी गस्ती के लिए नही आता है मेन रोड से गुजर जाते है पर हमलोगो के महल्ले मे पुलिस कभी नही आते है।महिलाओं सब का कहना है कि आज गाड़ी चोरी हू्ई है फिर किसी और का गाड़ी चोरी हो सकता है।हम गरीब लोग लोन पर गाड़ी खरीदे थे कमाने खाने के लिए।कुछ महीने पहले हम सभी महिलाओं ने पांच लीटर शराब का गैलन लेकर राजापाकर थाना जा रहे थे तो बराँटी ओपी के पुलिस वाले हमलोग बरूँआ पेट्रोल पंम्प से लौटाकर ले आए और कहे कि मै उसे रोकुँगा लेकिन फिर भी शराब बिक्री नही रूक रहा है।
हम महिलाएं सुधा देवी,संजू देवी,अनिता देवी,राजेन्द्र राम,निलम देवी, दुखनी देवी,पति त्रिवेणी राम,सोनी देवी,दीपक पासवान, शोभा देवी, महेश्वरी देवी, विरचंद्र भगत आदि लोग मीडिया के समक्ष अपनी आप बीती सुनाई।सभी महिलाओं का यह भी कहना है कि हमलोगो का बच्चा बिगड़ रहा है।आने वाले दिनो मे यहाँ बहुत कुछ हो सकता है।जबतक दारू का कारोबार बंद नही होगा तो यहाँ कुछ भी भविष्य मे हो सकता है।कितना बाड़ बराँटी ओपी को हमलोग शराब के विषय मे शिकायत किया परन्तु कोई सुनवाई नही हो रहा है।महिलाओं सब का कहना है कि थाना पैसा लेकर शराब का बिक्री करबा रहा है।