आगरा ब्यूरो की रिपोर्ट
जाटव समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में होटल पार्क प्लाजा आगरा के सामने पार्क में स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर जीवन की अंतिम साँस तक राष्ट्र की सेवा करने वाले शोषित वर्ग के हितरक्षक रहे पूर्व उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की प्रतिमा पर 36 वीं पूर्णतिथि पर आज पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर बोलते हुए देवकीनंदन सोन ने बताया कि बाबू जगजीवन राम को स्वतंत्रता आंदोलनों में अनेकों बार अंग्रेजी हुकूमत ने जेल मे बन्द किया लेकिन बाबू जी आज़ादी की लड़ाई में कभी पीछे नही रहे, उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि वह विहार के सासाराम से लगातार 40 वर्षों तक लोकसभा के लिए चुनकर पहुंचे। बाबू जी अपने जीवन काल मे कभी भी चुनाव में पराजित नही हुए, उनके एक ही लोकसभा से लगातार विजयी होने का यह विश्व रिकॉर्ड है।

सोन ने बताया कि बाबू जी संविधान निर्माता छ: कमेटियों के सदस्य भी रहे, साथ ही केंद्रीय सरकार में श्रम मंत्री,संचार मंत्री, कृषि मंत्री, खाद्य मंत्री, रेल मंत्री, रक्षा मंत्री तथा उप-प्रधानमंत्री भी बने, लेकिन खेद है, की बाबूजी की राष्ट्र सेवा को नज़रअंदाज़ करते हुए उन्हेंअभी तक “भारत-रत्न” से सम्मानित नही किया गया।
*बंगाली बाबू सोनी* ने बताया कि भारत सरकार द्वारा बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय प्रतिष्ठान को भी निष्क्रिय कर दिए जाने से शोषित वर्ग की भावनाओं तथा बाबू जी के सम्मान को ठेस पहुँची हैं।
महामंत्री रूपसिंह सोनी ने इस अवसर पर कहा कि स्मार्ट सिटी योजना में इस बाबू जगजीवन राम पार्क का स्वरूप खंडित हो गया है, सोनी ने अतिशीघ्र बाबू जगजीवन राम पार्क का पुनःसौंदर्यीकरण कराए जाने की माँग की है।
मीडिया प्रभारी– परमजीत सिंह कहा कि वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में बाबू जी के रक्षा मंत्री काल में पाक के 96000 सैनिकों को बन्दी बनाकर इतिहास रच दिया था। इसलिए दिल्ली के विजय चौक पर बाबू जी की विशाल प्रतिमा भारत सरकार को लगवानी चाहिए, तथा आगरा के माल रोड़ का नाम बदलकर बाबू जगजीवन राम मार्ग किए जाने की माँग की।
आगरा के महापौर मा. नवीन जैन से बाबूजी की राष्ट्रीयसेवा व योगदान के अनुरूप इस पार्क में लगी छोटी प्रतिमा के स्थान पर विशाल प्रतिमा लगवाये जाने की माँग की गई।
श्रद्धांजलि सभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता – पूज्य भन्ते डॉ. भिखु अमर ज्योति, देवकीनंदन सोन, बंगाली बाबू सोनी, रूपसिंह सोनी, परमजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेंद्र कुमार डेनियल, विनोद आनंद, इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह, बच्चू सिंह, प्रमोद कुमार, भोलू सिंह, मुंशी लाल कैन, दिनेश सागर , सूरजभान, एड. वी.आर.सावेदिया, चौ.निरंजन सिंह, इंजी.मानिक चन्द, तुलसी प्रसाद,लज्जा राम, अनिल सोनीआदि लोग उपस्थित रहे।