Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश
आजमगढ़ न्यूज़: सुखीपुर पंचायत भवन पर आंगनबाड़ियों द्वारा कुपोषित एवं धात्री महिलाओं को किया गया राशन वितरण।

सवांददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया। बता दें कि क्षेत्र पंचायत ग्राम सुखीपुर
पंचायत भवन पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों साधना तिवारी एवं सहायिका संगीता यादव एवं आदर्श आजीविका स्वयं सहायता समूह के लोगों द्वारा समय से पात्रों को किया गया राशन वितरण । आंगनबाड़ी एवं समूह के लोगों ने बताया कि 7 माह से 3 वर्ष के सभी बच्चों को राशन वितरण किया गया एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष के सभी बच्चों को राशन वितरण किया गया और गर्भवती महिलाओं को राशन वितरण किया गया धात्री महिलाओं को राशन वितरण किया गया एवं कुपोषित बच्चों को राशन वितरण किया गया राशन में गेहूं चावल दूध घी चना दाल एवं रिफाइन आदि पात्रों को किया गया वितरण। ग्रामीण लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ियों द्वारा हमको समय पर राशन वितरण कर दिया जाता है जो मानक के रूप रहता है।