संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा कागारौल सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने अपने पिता स्वर्गीय दीवान सिंह चाहर की 20वीं पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए अपने पैतृक गांव गढ़ी कालिया में बहु-पद्धति स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों को निःशुल्क परामर्श व उपचार प्रदान किया। सैकड़ों ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।

स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं—प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन योजना आदि—के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। इसके अलावा पात्र ग्रामीणों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए तथा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन भी लिए गए।
सांसद राजकुमार चाहर ने शिविर स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान कर सामाजिक सरोकार का परिचय भी दिया।

कार्यक्रम के दौरान एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी खुशबू निषाद नंदा को ₹11,000 की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य कुमार, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक महेश गोयल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।