Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़

जनपद प्रतापगढ़ जेठवारा थाना क्षेत्र के रामपुर कलवारी गांव के राजेश कुमार गौतम की हत्या कर शव फेंका

गुलाब चंद्र गौतम :  जनपद प्रतापगढ़ जेठवारा थाना क्षेत्र के रामपुर कलवारी गांव के राजेश कुमार गौतम पुत्र सन्त लाल गौतम की हत्या कर शव फेंका गया ।मृतक राजेश के पास 5 छोटे छोटे बच्चे हैं चार बेटी एक बेटा राजेश ने रामगंज में ईट भठठे पर काम करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था I समय पर जब राजेश अपने घर नहीं पहुचा तो राजेश की पत्नी फोन कर रही थी तो दो बार पूरी घंटी बजी लेकिन फोन नहीं उठा उसके बाद फोन बन्द हो गया कि आज सुबह लगभग 6:00 बजे राममिलन निवासी भीखमपुर अपने खेत में गेहूं काटने जा रहे थे तो देखा कि लगभग 35 वर्षीय युवक की लाश पड़ी है करीब जाकर देखा तो उसकी हत्या की गई थी उन्होंने इसकी सूचना रामपुर कलवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष सिंह को दी संतोष सिंह द्वारा स्थानीय थाना जेठवारा को सूचित किया गया प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव मैं फोर्स मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए गांव में सनसनी फैल गई। थाना अध्यक्ष ने भीड़ को वहां से हटने का निर्देश दिया मृतक के शव को देखने के पश्चात आला अधिकारियों को सूचना दी हत्या की सूचना पर सीओ सदर तनु उपाध्याय भी लगभग 09:30 बजे मौके पर पहुंची शव को सील कर पीएम के लिए भेज दिया गया।उसके पास से बाइक की चाबी और बगल में महिला का सलवार एवं एक टूटी चूड़ी का टुकड़ा मिला है शव को प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आशनाई लगता है हत्या किसी सरिया, राड, धारदार हथियार से मारकर की गई है। शरीर में कहीं भी चोट का निशान नहीं है सिर्फ सर के पिछले हिस्से पर दांई तरफ धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स