राजापाकर/वैशाली
प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के जीवन प्रमाणीकरण (Life Certificate) को लेकर साइबर कैफे पर भारी भीड़ उमड़ रही है। पेंशन सत्यापन को लेकर वृद्धजन सुबह से ही साइबर कैफे पहुंच रहे हैं।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत जीवन प्रमाणीकरण का निर्देश मिलने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। सबसे बड़ी समस्या 75 से 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के सामने आ रही है, जिनका अंगूठे या आंख से बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कई लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण अपडेट नहीं हो सका है, जिससे उनमें पेंशन बंद हो जाने की आशंका बनी हुई है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि जीवन प्रमाणीकरण की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यह एक लंबी प्रक्रिया है, इसलिए किसी भी वृद्धजन को घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिन लाभार्थियों का अंगूठे या आंख से सत्यापन नहीं हो पा रहा है, उनके लिए प्रखंड कार्यालय में विशेष शिविर लगाकर जीवन प्रमाणीकरण कराया जाएगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी पात्र लाभार्थी का पेंशन बंद नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर, विभिन्न साइबर कैफे पर सुबह से शाम तक वृद्ध महिला-पुरुषों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। सर्वर की धीमी गति और तकनीकी खामियों के कारण भी सत्यापन कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।