Bihar News | राजापाकर / वैशाली
प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में फार्मर निबंधन (Farmer Registration) को लेकर जोर-शोर से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को भी पंचायत भवन एवं पंचायत सरकार भवन परिसरों में विशेष कैंप लगाए गए, जहां किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

शिविर का निरीक्षण अपर समाहर्ता, वैशाली संजय कुमार ने राजापाकर उत्तरी पंचायत के बसरा ग्राम स्थित पंचायत भवन तथा दक्षिणी पंचायत के जनता पुस्तकालय भवन में किया। मौके पर किसानों की बड़ी संख्या देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और प्रखंड पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं भी अपर समाहर्ता के समक्ष रखीं। कई किसानों ने बताया कि उनके आधार कार्ड में नाम ‘सत्येंद्र कुमार’ दर्ज है जबकि लगान रसीद में ‘सत्येंद्र कुमार सिंह’ लिखा है, जिससे उनका KYC और किसान पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। इस पर अपर समाहर्ता ने विशेष समाधान शिविर आयोजित कर समस्या के निपटारे का आश्वासन दिया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि आज सभी पंचायतों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था, जिन्होंने शिविरों का पर्यवेक्षण किया। उन्होंने बताया कि एक ही दिन में लगभग 1000 किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन किया गया।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी गौरव कुमार, राजस्व पदाधिकारी जुली कुमारी, बीपीआरओ सुधी रंजन कुमार, सीडीपीओ, मनरेगा पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, श्रम पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, जीविका बीपीएम तथा सीडीपीओ कार्यालय के सभी महिला पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।