Prayagraj News :राजकीय उद्यान चन्दशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी-2023 का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि राजकीय उद्यान, चन्दशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज के बैण्ड स्टैण्ड उद्यान इकाई (गोल चक्कर) पर दिनांक 24 व 25 दिसम्बर,2023 को फ्लोरीकल्चर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुलदाउदी व कोलियस की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
कोई भी इच्छुक व्यक्ति ‘व्यक्तिगत‘ अथवा सरकारी/अर्धसरकारी/निजी संस्था वर्ग में प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर सकता है। प्रदर्शनी में लगने वाले प्रदर्श (गमलों) की कोई एंट्री फीस नहीं ली जायेगी। इच्छुक व्यक्ति अपने गमलों को दिनांक 23.12.2023 को एन्ट्रीफार्म भरकर, गेट नं0-06 (डा0 बजाज स्किन क्लीनिक के पास) से ला सकते हैं।
एन्ट्री फार्म एवं नियमावली हेतु निम्न नम्बरों पर नं0-9452522669, 9125181183, व 9455457300 पर सम्पर्क किया जा सकता है। किसी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज से सम्पर्क किया जा सकता है।