Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:महाकुम्भ-2025 के आयोजन को प्लास्टिक मुक्त बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित-मा0 राज्यमंत्री

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश सरकार श्री अरूण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम, प्रयागराज के सभागार में महाकुम्भ-2025 को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। मा0 राज्य मंत्री जी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर मा0 राज्य मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्लास्टिक एक मीठा जहर है।

Prayagraj News: Your cooperation is expected in making Maha Kumbh-2025 plastic free - Hon'ble Minister of State

प्लास्टिक से मानव जीवन को ही नहीं, अपितु पशु-पक्षियों व भूमि-मृदा को भी नुकसान पहुंच रहा है। कहा कि हम लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की मुहिम छेड़नी होगी, जिससे कि महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ, ग्रीन एवं प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ बनाया जा सके। मा0 राज्य मंत्री जी ने सभागार में उपस्थित लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलायी।

Prayagraj News: Your cooperation is expected in making Maha Kumbh-2025 plastic free - Hon'ble Minister of State
इस अवसर पर मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ-2025 को सफल बनाने की जो मुहिम छेड़ी गयी है, उसे हम सभी को साकार कर सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करते हुए प्रयागराज को ही नहीं देश को स्वच्छ व ग्रीन बनाने का कार्य करना है, तभी हम सभी का जीवन स्वस्थ व सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर विशेष सचिव वन एवं पर्यावरण, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चेयरमैन, अपर नगर आयुक्त श्री अरविंद कुमार राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स