Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :सांप काटने की स्थिति में क्या करें, क्या न करें

रिपोर्ट विजय कुमार

क्या करें-
सांप के रंग और आकार को देखने और याद रखने की कोशिश करें। पीड़ित व्यक्ति का सिर ऊंचा करके लिटाएं या बैठाएं। घाव को तुरंत साबुन व गर्म पानी से साफ करें। स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता के लिए 1075 पर सम्पर्क करें या अपने स्थानीय/नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/विष नियंत्रण केन्द्र पर मरीज को तत्काल ल जाये।सर्पदंश से ग्रसित व्यक्ति को शांत और स्थिर रहने के लिए कहें। सर्पदंश वाले स्थान को साफ व सूखे कपड़े से ढक दें। ऊंची जमीन पर जाने के लिए पानी में तैरते समय सांपों से सावधान रहें। सांप को अपने आस-पास देखने पर धीरे-धीरे उससे पीछे हटें। मलबे या अन्य वस्तुओं के नीचे सांप हो सकते है, सतर्क रहें। आपके घर में सांप होने की स्थिति में तुरंत अपने कम्युनिटी में पशु नियंत्रण के नंबर पर काॅल करें। हेल्पलाइन नं0 1070 एवं व्हाट्सएप नं0 9454441036 पर सम्पर्क करें।Prayagraj News: What to do, what not to do in case of snake bite

क्या न करें-
सर्पदंश वाले अंग को न मोड़े। पीड़ित व्यक्ति का सिर शरीर के अन्य हिस्सों से नीचे न रखे। सर्पदंश वाले स्थान पर चूना आदि न लगाये। सांप काटने पर झाड़-फूक न करवायें। घबराये नहीं तथा शरीर के अंगों को ज्यादा न हिलाये। सर्पदंश वाले व्यक्ति को झपकी आने पर सोने न दें। सर्पदंश वाले भाग में रस्सी व पट्टी न बांधे। सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश न करें। घर के आस-पास कूड़ा/अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्र न होने दें।

Prayagraj News: What to do, what not to do in case of snake bite
यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज ने दी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स