Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : जिलाधिकारी ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित ‘‘कला यात्रा’’ कार्यक्रम का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री मंगलवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आयोजन की श्रृंखला में लोक कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से के0पी0 ग्राउण्ड से सी0ए0वी0 इण्टर कालेज तक निकाली गयी ‘कला यात्रा’ कार्यक्रम का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। कला यात्रा के0पी0 कालेज मैदान से एम0जी0 मार्ग पर मेडिकल चैराहे से लाउदर रोड होते हुये ऋषि भारद्वाज आश्रम चैराहा थार्नहिल मार्ग की ओर मुड़कर चन्द्रशेखर आजाद पार्क द्वार से हिन्दू हाॅस्टल से होते हुए।

लोक सेवा आयोग से आगे हनुमान मन्दिर, सिविल लाइन्स होते हुए सी0ए0वी0 इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। कला यात्रा में लगभग 750 कलाकारों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

के0पी0 कालेज से प्रारम्भ हुई कला यात्रा में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी श्री ए0के0 मौर्या, कलाविद श्री अतुल यदुवंशी के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण सम्मिलित होते हुए लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

 

Prayagraj News : जिलाधिकारी ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित ‘‘कला यात्रा’’ कार्यक्रम का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

कला यात्रा में लोक कलाकार रंग-बिरंगे भेष-भूषा में वाद्धयंत्र की धुन पर नाचते गाते रैली के माध्यम से प्रदर्शन किया। कला यात्रा में प्रयागराज, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ जनपद सहित अन्य जनपदों के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन कलाकारों के अतिरिक्त एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के छात्रों ने बैण्ड के साथ अपना प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स