Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :अन्तर्राष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस के अवसर पर गोष्ठी का किया गया आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

अन्तर्राष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस के अवसर पर आज दिनांक 27.06.2023 को मा0 विधायक सोरांव के प्रतिनिधि श्री अविनाश मौर्या जी की अध्यक्षता में कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, प्रयागराज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

उपायुक्त उद्योग द्वारा मुख्य अतिथि, उद्यमी संगठन के पदाधिकारियों तथा बैंकर्स को पुष्पगुच्छ भंेट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्ष्ता में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस का सजीव प्रसारण भी किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में बताया कि प्रदेश में लगभग 90 लाख एम.एस.एम.ई. इकाईयां हैं। एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में रू0 20000 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है, जिससे 341000 उद्यमी लाभन्वित हुए हैं। प्रदेश में ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत 52 जिलों के उत्पादों को जी.आई.टैग प्राप्त हो चुका है। शीघ्र ही 03 जनपदों लखनऊ, वाराणसी एवं आगरा में यूनिटी माल की स्थापना की जायेगी।
गोष्ठी में ईस्टर्न यू.पी. चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री विनय टण्डन एवं लघु उद्योग भारती के श्री संजय जैन ने उद्यमियों के साथ अपने अनुभव साझा किये। उद्यमियों ने उद्यम स्थपनार्थ आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया। उपायुक्त उद्योग द्वारा सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर उनकी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत 20 लाभार्थियों को रू0 350 लाख के ऋण हेतु प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मा0 मुख्य अतिथि द्वारा उद्यमियों का प्रोत्सहन करते हुए सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया। संयुक्त निदेशक एम.एस.एम.ई. नैनी श्री एल.बी.एस.यादव द्वारा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिनमें प्रोक्योरमेंन्ट एण्ड मार्केटिंग स्कीम, जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट, लेन मैन्युफैक्चरिंग स्कीम, इन्नोवेटिव स्कीम पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया। सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री पंकज मौर्या ने उद्यमियों को विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकरी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री विकाश पाण्डेय सहायक प्रबन्धक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती जयश्री सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

Prayagraj News :अन्तर्राष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस के अवसर पर गोष्ठी का किया गया आयोजन
गोष्ठी में एम.एस.एम.ई. विकास संस्थान नैनी के संयुक्त निदेशक श्री एस.के. गांगल, श्री एस.पी. सिंह, श्री प्रेमचन्द, सहायक जिला अग्रणी प्रबन्धक, प्रधानाचार्य आई.टी.आई., सहायक विकास अधिकारी खादी एवं ग्रोमोद्योग बोर्ड, सहायक आयुक्त हैण्डलूम, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स