Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़राजनीति
जनपद प्रतापगढ़ में कांग्रेस पार्टी के किसान जन जागरण नुक्कड़ सभा का आयोजन
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में कांग्रेस पार्टी के किसान जन जागरण अभियान तहत आज दिनांक 19 फरवरी को मान्धाता ब्लाक के पूरे सुखदेव, सदुल्लापुरम ग्राम सभा में जिला कोऑर्डिनेटर श्री राज नरायन पासी के नेतृत्व में और ब्लाक क्वाडिनेटर बालेन्द्र भूषण मिश्र की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ।किसानों की समस्याओं को सुना गया ।
ब्लाक क्वाडिनेटर बालेन्द्र भूषण मिश्र ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ हो और बढ़ा बिजली बिल वापस हो।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक मिश्र, राजेन्द्र गौतम, बेनीमाधव गौतम, राम लाल गौतम, वेद राज गौतम, राम सुन्दर पटेल, राजेन्द्र कुमार पटेल, छोटे लाल पटेल, मेवा लाल पटेल, राम जतन पटेल, रघुवीर प्रसाद गिरि, अर्जुन प्रसाद पाण्डेय आदि किसान सम्मिलित हुए ।