Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रमुख सचिव परिवहन श्री एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में विकास कार्यों एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 10 करोड़ या इससे अधिक की निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी। बैठक में यूपीपीसीएल, यूपी सिडको, पीडब्लूडी, सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम, आवास-विकास परिषद के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति एवं परिवहन विभाग की परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गयी। प्रमुख सचिव ने बैठक में प्रत्येक विभाग के द्वारा कितनी परियोजनाओं को बिना स्टीमेट रिवाईज के पूर्ण कराया गया है, की जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा व निर्धारित लागत में ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करायी जाये। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के रिवाईज होने से कार्य की लागत बढ़ने के साथ कार्य में विलम्ब होता है, जिससे परियोजनाओं का लाभ समय से नहीं मिल पाता है।

उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है कि सभी परियोजनाओं को समयसीमा के अन्तर्गत ही पूर्ण कराया जाये। बैठक में कहा कि परियोजनाओं के साथ एम0टेक व बी0टेक के फाइनल ईयर के सम्बंधित ब्रांचों के छात्रों को भी जोड़ा जाये, जिससे उनकी प्रैक्टिकल नाॅलेज भी बढ़ेगी तथा कार्य भी गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हो सकेगा। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने हेतु गाड़ी व चालक दोनों की फिटनेस अवश्य ठीक होनी चाहिए एवं ड्राइविंग प्रशिक्षण सेंटर मानक के अनुरूप हो। दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर लोगो को सर्तक करने हेतु प्रभावशाली स्लोगन व पेंटिंग वाले बोर्ड लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ओवर स्पीडिंग रोकने हेतु कैमरे, स्पीडगन लगाने व गतिसीमा से ज्यादा तेज वालन चलाने वालो का चालान करने के लिए कहा है। बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा जनवरी से जुलाई माह के मध्य सम्बंधित जिलो में सड़क दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि व कमी के बारे में जानकारी दी गयी। प्रमुख सचिव ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अपने स्तर से विभागीय कार्यों को कैसे उत्कृष्टता प्रदान की जा सकती है, के बारे में विचार करते हुए प्रत्येक स्तर पर सुधार करें। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने जनपद में आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण के संतोषजनक/असंतोषजनक स्थिति के बारे में प्रमुख सचिव को अवगत कराया।Prayagraj News :प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स