Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के मुख्यालय स्तर व तहसील विधिक सेवा समिति पर पराविधिक स्वयं सेवक के रूप में अपनी सेवा प्रदान करने हेतु पात्र/योग्य व्यक्ति अपना प्रार्थना पत्र 08 जून तक कार्यालय, को उपलब्ध करायें

रिपोर्ट विजय कुमार

सचिव/एडीजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा तैयार की गयी स्कीम के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के मुख्यालय स्तर व तहसील विधिक सेवा समिति पर पराविधिक स्वयं सेवकों का चयन किया जाना है।

Prayagraj News: Persons eligible to provide their services as paralegal volunteers at the headquarters level and Tehsil Legal Services Committee of District Legal Services Authority, Prayagraj should provide their application form to the office by June 08.

उन्होंने बताया कि उल्लिखित पात्र/योग्यता वाले व्यक्ति अध्यापक, सरकारी प्रवक्ता, स्नातक एवं परास्नातक छात्र जो कि लॉ एजूकेशन सामाजिक शास्त्र, सामाजिक सेवा आदि, एन0जी0ओ0 कार्यकर्ता/सदस्य, महिला मैत्री संगम, वूमेन्स नेबरहुअर्ड ग्रुप्स, पंचायत राज्य के स्वयं सेवक, म्युसिपल इन्स्टीट्यूशन सामाजिक कार्यकर्ता, कोआपरेटिव सोसाइटी, टैªड यूनियन के सदस्य हो, पराविधिक स्वयं सेवक के रूप में अपनी सेवा प्रदान करना चाहते हों

,Prayagraj News: Persons eligible to provide their services as paralegal volunteers at the headquarters level and Tehsil Legal Services Committee of District Legal Services Authority, Prayagraj should provide their application form to the office by June 08.

वे अपना प्रार्थना पत्र 08.06.2024 तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स