Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

शिक्षक दिवस के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के लखनऊ में आयोजित शिक्षकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में किया गया। जिला पंचायत सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी0के सिंह, एमएलसी श्री सुरेंद्र चौधरी, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्ष वर्धन बाजपेयी एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य अध्यापक पुरस्कार-2021 से पुरस्कृत बहरिया ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर में में तैनात शिक्षिका संगीता सिंह को सम्मानित किया गया। उन्हें नवाचारों और खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया है। संगीता सिंह बहरिया की पीटीआई शिक्षिका भी हैं। इस मौके पर जिले के सभी ब्लॉक से 5-5 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। शिक्षा में नवाचार करने वाले शिक्षकों को मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी0के सिंह, एमएलसी श्री सुरेंद्र चौधरी, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्ष वर्धन बाजपेयी, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। शिक्षा में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए माध्यमिक शिक्षा के भी तीन शिक्षकों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शिक्षकों को और बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित किया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों से ऑनलाइन फार्म भराए गए थे। स्क्रीनिंग कमेटी से शार्टिंग कराई गई थी और पैनल बनाकर निष्पक्ष रूप से मूल्यांकन कराया गया था, जिसके बाद हर विकासखंड से पांच शिक्षकों का चयन किया गया था। हर ब्लॉक से एक एआरपी और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कौड़िहार के वार्डन को भी सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही एक जिला समन्वयक और कौड़िहार के एबीएसए ओम प्रकाश मिश्रा को भी सम्मानित किया गया है। बीएसए ने बताया कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपने कार्यों से शिक्षा विभाग की छवि बेहतर करने में और शिक्षा के उन्नयन के लिए काम किया है उनको सम्मानित करते हुए विभाग भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Prayagraj News :शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह का किया गया आयोजनधन्यवाद ज्ञापन बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम सफल बनाने में मिड डे मील समन्वयक राजीव कुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक विनोद कुमार मिश्रा, एआरपी शशिकांत मिश्रा, जनार्दन दुबे सहित अन्य लोग थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स