Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी निर्देशों का किया जा रहा कड़ाई से अनुपालन

रिपोर्ट विजय कुमार

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।Prayagraj News: In Uttar Pradesh, the instructions regarding seizure of illegal liquor, cash etc. are being strictly followed by the enforcement agencies and flying squads.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 29 मई, 2024 तक कुल 50764.54 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 9183.06 लाख रुपये नकद धनराशि, 5692.75 लाख रुपये कीमत की शराब, 24048.28 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2909.16 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 6107.36 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2823.94 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 29 मई, 2024 को कुल 257.77 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। इसमें 128.66 लाख रुपये नकद, 24.09 लाख रुपये कीमत की 9219.48 लीटर शराब, 9.17 लाख रुपये कीमत की 20081.55 ग्राम ड्रग, 78.74 लाख रुपये कीमत की 1004.66 ग्राम बहुमूल्य धातु, 17.04 लाख रुपये कीमत के 4067 मुफ्त उपहार एवं 0.08 लाख रुपये कीमत की 05 अन्य सामग्री जब्त की गयी।Prayagraj News: In Uttar Pradesh, the instructions regarding seizure of illegal liquor, cash etc. are being strictly followed by the enforcement agencies and flying squads.

29 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद लखनऊ की लखनऊ सेन्ट्रल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 96.93 लाख रुपये नकदी, जनपद लखनऊ की लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 24.06 लाख रुपये नकदी एवं 78.74 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 1004.66 ग्राम बहुमूल्य धातुएं पकड़ी गयी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स