Prayagraj News :माननीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की

रिपोर्ट विजय कुमार
माननीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग श्री अशफाक सैफी जी शुक्रवार को संगम सभागार में केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की।
मा0 अध्यक्ष जी ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति से कितने विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे है, की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में कितने मदरसे रजिस्टर्ड है, के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आगामी शबेबरात पर्व के दृष्टिगत सभी कब्रिस्तानों में साफ-सफाई, विद्युत की व्यवस्था, चूने का छिड़काव सहित अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक कराये जाने के लिए कहा है।
मा0 अध्यक्ष जी ने अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देने तथा जो अल्पसंख्यक पात्र व्यक्ति अभी तक योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये है, उन्हें योजनान्तर्गत लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।