Prayagraj News : प्रथम सड़क सप्ताह का आयोजन 28 जुलाई 2021 तक चलेगा

रिपोर्ट विजय कुमार
एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय प्रयागराज श्री सुरेश कुमार मौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मुख्य सचिव महोदय के पत्र के अनुपालन में प्रथम सड़क सप्ताह का आयोजन 22 जुलाई से किया जा रहा है, जो 28 जुलाई 2021 तक चलेगा। सड़क सप्ताह के आज चौथे दिन 25 जुलाई 2021 को सीट बेल्ट एवं मोबाइल का प्रयोग डंकन ड्राइविंग के विरुद्ध जनपद प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में सद्भावनापूर्ण चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते हुए तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करते पाए जाने पर 42 वाहनों का चालान किया गया है।
इसके अलावा चेकिंग के दौरान उल्लंघनकर्ताओ को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधित वीडियो क्लिप को मोबाइल द्वारा दिखाया गया। इस कार्यक्रम में सुश्री अलका शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम, श्री भूपेश कुमार गुप्त आरटीओ प्रवर्तन द्वितीय, श्री सुरेश कुमार मौर्य एआरटीओ तृतीय, श्री सुरेंद्र सिंह श्री विक्रांत सिंह यात्री कर अधिकारी प्रयागराज एवं प्रवर्तन सिपाहियों ने भाग लिया।