Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News : “सुपोषित भारत. साक्षर भारत, सशक्त भारत “के अंतर्गत मंडल आयुक्त कार्यालय में रैली का उद्घाटन मंडल आयुक्त एवं उनकी पत्नी ने किया

रिपोर्ट विजय कुमार

छठां ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ माह सितम्बर-2023 के आयोजन की मुख्य थीम ’’सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’’ के अन्तर्गत मण्डलायुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में पोषण रैली का उद्घाटन श्री विजय विश्वास पन्त, मण्डलायुक्त प्रयागराज की पत्नी श्रीमती हेमा पंत के द्वारा किया गया साथ ही 05 गर्भवती महिलाओं-श्रीमती पूजा, अंजली यादव, चांदनी आर्या, संगीता देवी, पुष्पा की गोदभराई की गई एवं 06 माह पूर्ण कर चुके बच्चों- अनन्या, अभिसरोज, रिद्धि, नीवी, प्रियांश का अन्नप्राशन किया गया, साथ ही महोदया द्वारा पोषण माह के अन्तर्गत समुदाय आधारित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनसमुदाय में पोषण जागरुकता बढ़ाते हुए एक स्वस्थ्य समाज की नींव रखने की बात कही गयी।


उक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी, शहर प्रथम प्रयागराज श्रीमती संजिता सिंह द्वारा पोषण माह में आयोजित किए जाने वाले थीम आधारित निम्नवत् गतिविधियों को प्रचार-प्रसार एवं समुदाय की सहभागिता को बढ़ाते हुए ’सुपोषण भारत’ (कुपोषण मुक्त भारत) के लक्ष्य को प्राप्त करने के संबंध में निम्न लक्ष्यों को बताया गया।

1. प्रभावी स्तनपान व सम्पूरक आहार।
2. स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा।
3. पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम।
4. मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण स्तर में सुधार।
5. मेरी माटी-मेरा देश।
6. एनीमिया स्तर में सुधार हेतु परीक्षण, उपचार व संवादPrayaagraj News : "सुपोषित भारत. साक्षर भारत, सशक्त भारत "के अंतर्गत मंडल आयुक्त कार्यालय में रैली का उद्घाटन मंडल आयुक्त एवं उनकी पत्नी ने किया

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर द्वितीय श्री ओम प्रकाश यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी कोरांव श्री राकेश मिश्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी हण्डिया श्रीमती शिवानी सिंह एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सोरांव श्री विवेक सिंह तोमर तथा शहर प्रथम एवं शहर द्वितीय परियोजना की समस्त मुख्य सेविकायें सहित लाभार्थियों के परिवारजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी, सैदाबाद श्री प्रहलाद द्वारा सम्यक रुप से किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: