Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:जिलाधिकारी ने मा0 महापौर के साथ सुलेमसराय में लगने वाले दधिकांदों मेला के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी के साथ दधिकांदों मेला के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सुलेमसराय में लगने वाले दधिकांदों मेला स्थल का अपर जिलाधिकारी नगर, नगर निगम, पीडब्लूडी, बिजली विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमणकर वहां पर मेले के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Prayagraj News: District Magistrate along with Hon'ble Mayor reviewed the preparations being made for the organization of Dadhikando fair to be held in Sulemsarai

निरीक्षण के समय महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी व दधिकांदों मेला समिति सुलेमसराय के सदस्यों द्वारा जुलूस मार्ग पर जर्जर विद्युत तारों को व्यवस्थित करने, सड़क व नालियों की मरम्मत, प्रकाश व शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा , जिसपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को उनसे सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को गलियों की साफ-सफाई, शौचालय, पीने के पानी, प्रकाश, स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत, चूना छिड़काव कार्य को 1 तारीख के पूर्व ही कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत के ढीले-लटकते तारों को तत्काल व्यवस्थित कराये जाने व मेले के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को टूटी सड़कों की मरम्मत व अन्य व्यवस्थायें समय से कराये जाने के लिए कहा है। कहा कि दधिकांतो मेले के सकुशल आयोजन हेतु महापौर व समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का अनुपालन किया जायेगा।Prayagraj News: District Magistrate along with Hon'ble Mayor reviewed the preparations being made for the organization of Dadhikando fair to be held in Sulemsarai

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स