Prayagraj News :विद्या भारती द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्वाला देवी विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर के भैया- बहनों ने अपना परचम लहराया

रिपोर्ट राम जी विश्वकर्मा
विद्या भारती द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर ममफोर्डगंज के भैया बहनों ने अपना परचम लहराया प्रतियोगिता में भैया मोहित ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान तथा शुभम कुमार डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान सर्वेस आनंद ने लंबी कूद में प्रथम स्थान विवेक ने लंबी कूद में तृतीय स्थान 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान तथा 1500 मीटर में प्रथम स्थान तथा वन्दना पाल ने 1500मीटर तथा 300 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बहन लक्ष्मी 100 मीटर में प्रथम स्थान तथा 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो तथा गोला फेंक में बहन रिया निषाद व रत्नाकुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा काम्याकिरण ने 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हिमांशु और निखिल पांडे ने 3000 मीटर में तृतीय तथा द्वितीय स्थान बनाया। बहन साध्वी शुक्ला ने 3000 मीटर में द्वितीय स्थान बनाया तथा प्रियंका 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की शारीरिक प्रमुख आचार्य अंकिता मिश्रा तथा शारीरिक प्रमुख आचार्य रंजीत यादव ने भैया बहनों को खेल संबंधी दिशानिर्देश तथा सहयोग प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव जी तथा विद्यालय की प्रबंधिका उषा मिश्रा जी ने भैया बहनों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।