Prayagraj News:विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की उपस्थिति में क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय-होटल राही इलावर्त परिसर में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने चित्रकला प्रतियोगिता, छाया प्रदर्शनी, ग्रामीण पर्यटन एवं मिशन शक्ति-5.0 पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। मण्डलायुक्त ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सम्बंधित विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर उत्पादों एवं चित्रकारी के विषय में सम्बंधित से जानकारी प्राप्त करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की।

इस अवसर पर विश्व पर्यटन की थीम-‘‘पर्यटन और सतत् परिवर्तन’’ विषयक आयोजित गोष्ठी में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने पर्यटन क्षेत्र को रोजगार परक बनाये जाने, पर्यटन का समावेशी विकास किए जाने, स्थानीय पर्यटन के विकास को प्रोत्साहित किए जाने और पर्यटन के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा योजनाओं के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति में आयें सुधार के बारे में उनके द्वारा जो अपना अनुभव साझा किया गया है, वह सबके लिए प्रेरणादायी है। कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है, जो कि आज यहां पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी सभी के साथ शासन और प्रशासन हमेशा खड़ा है और आपकी जो भी समस्यायें है, उन्हें दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के विकास के लिए हम सभी कटिबद्ध है और विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आप सभी को बधाई देती हूं।
जिलाधिकारी ने श्री मनीष कुमार वर्मा ने पर्यटन के सतत् विकास हेतु विरासत स्थलों-श्रृंगवेरपुर धाम, कौशाम्बी बौद्ध स्थल सहित अन्य पर्यटन स्थलों के विकास को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर होटल उद्योग से जुड़े लोगो से वार्ता की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी श्री सुभाष यादव द्वारा प्रयागराज मण्डल के विरासत स्थलों, प्राचीन मानव बस्तियों, बौद्ध स्थलों एवं प्राचीन शिलालेखों के बारे में पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता के द्वारा पर्यटन उद्योग, पर्यटन नीति, पर्यटन क्षेत्र तथा पर्यटन स्थलों के विकास एवं पर्यटकों को पर्यटन विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त के द्वारा मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, पर्यटन स्थलों के प्रचार हेतु गाइड क्षेत्र में कार्यरत नारी शक्तियों, मिशन शक्ति अभियान-5.0 में कार्यरत पुलिस विभाग की आरक्षी महिलाओं, पर्यटन उद्यमियों, गाइड, फार्मस्टे, होमस्टे, सोशल वर्क और फाइन आर्ट प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालो में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत श्रीमती नेहा निषाद को हस्तनिर्मित जूट से निर्मित बैग, पोटली, फोल्डर हेतु, श्रीमती गायत्री निषाद को एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत मूंज से बनी डलिया हेतु, श्रीमती स्नेही कुमारी को हस्तनिर्मित कैनवास, सुश्री आकांक्षा सिंह को मॉडल सीएलएफ में समूह सदस्यों को आजीविका से जोड़ने, सुश्री लक्ष्मी त्रिपाठी को प्रोफेशनल के रूप में, श्रीमती संजू मौर्य को ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर विद्युत बिल कलेक्शन, श्रीमती मेहर वंदना को प्रोफेशनल के रूप में सम्मानित किया गया।
पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार हेतु गाइड क्षेत्र में कार्यरत गाइड श्रीमती शौफाली गुप्ता, सुश्री नव्या राय एवं सुश्री मेघा सक्सेना को, मिशन शक्ति 5 के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाली आरक्षी कार्यरत महिलाओं जिसमें मुख्य आरक्षी श्रीमती शाशि प्रभा, श्रीमती रश्मी मौर्य, श्रीमती अंकिता सिंह, श्रीमती ज्योति मिश्रा को एवं श्रीमती कावेरी वीज को पीएचडी फाइन आर्ट में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह से पर्यटन के क्षेत्र के अन्तर्गत गाइड पुरूष में कार्यरत श्री संतोष कुमार, डॉ0 सावंत सिंह, फार्मस्टे में श्री तन्मय अग्रवाल, होम स्टे में श्रीमती ज्योति चंदुका, श्रीमती मधुबाला को, गाइड प्रशिक्षण के दौरान समस्त गाइडो को प्रशिक्षण देने के लिए श्री पवन कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश पुलिस, सोशल वर्क में श्री नीतीश कुमार शुक्ला, फाइन आर्ट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्री शुभम कुमार श्रीवास्तव, श्री राधीराज सिंह, श्री सर्वेश कुमार पटेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सेवा सहायता के सदस्यों एवं अन्य लोगो से सुझाव भी लिए गए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्टेªट श्री अनिमेश कुमार वर्मा, एसीपी सिविल लाइन, डीसीएनआरएलएम, इस अवसर पर सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह, सिविल डिफेंस के श्री अनिल गुप्ता, नीरज शुक्ला, राकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



