Breaking Newsबिहार

प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में निःशुल्क नेत्र शिविर, बंदियों को मिला चिकित्सा व कानूनी लाभ

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के सहयोग से हुआ आयोजन, दवाओं व आपरेशन की सुविधा का दिया आश्वासन

प्रयागराज न्यूज: नैनी सेंट्रल जेल में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

रिपोर्ट: विजय कुमार

26 अगस्त 2025, प्रयागराज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के निर्देश पर नैनी केन्द्रीय कारागार में बंदियों के लिए निःशुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजीव कुमार के मार्गदर्शन और सचिव श्री दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

शिविर के संचालन में यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की मेडिकल टीम और वाइस चेयरमैन श्री सतपाल गुलाटी का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान कारागार के सभी बंदियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं और आंखों के ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दी गई।

कानूनी सहायता और स्वास्थ्य जागरूकता
शिविर में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसल श्री गौरव सिंह ने बंदियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराते हुए शिविर के महत्व और लाभ के बारे में बताया। सचिव श्री दिनेश कुमार गौतम ने प्रत्येक बंदी से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर उन्हें भविष्य में भी इस प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

निःशुल्क इलाज और ऑपरेशन की सुविधा
श्री सतपाल गुलाटी ने बंदियों को निःशुल्क इलाज और ऑपरेशन की सुविधा प्रदान करने का भरोसा दिया। यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से विभिन्न रोगों के लिए भी निःशुल्क परीक्षण की व्यवस्था की जाएगी।


इस अवसर पर प्रोफेसर रविकांत चौबे (विधि विभाग, रज्जु भैया विश्वविद्यालय, प्रयागराज) ने बंदियों को विधिक सहायता प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और पराविधिक स्वयंसेवकों ने शिविर में सक्रिय सहयोग किया।

शिविर में डॉ. प्रशांत कुमार (मेडिकल डायरेक्टर, यूनाइटेड मेडिसिटी), श्री के.बी. सिंह (डिप्टी जेलर), यूनाइटेड मेडिसिटी की चिकित्सक टीम और जेल कर्मचारी मौजूद रहे। यह जानकारी सचिव श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा साझा की गई।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स