Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी एजेण्डा बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए ससमय प्रकरणों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिये है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर अभिहित अधिकारी, सचिव मण्डी, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई एवं जिला उद्यान अधिकारी को वेतन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा करते हुए इस सप्ताह तक 36 आवेदन पत्रोें का निस्तारण कराकर आख्या रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बैंको को इस सप्ताह 35 आवेदन पत्रों का निस्तारण कराकर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने हर सप्ताह 500 आवेदन पत्रों के लाभार्थिंयों को योजना से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है।Prayaagraj News :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक में व्यापारियों द्वारा विद्युत एवं पार्किंग की समस्या बताये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को व्यापारी बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को फूलपुर औद्योगिक क्षेत्र में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आवंटित प्लाट नम्बर 45 पर भूमाफिया द्वारा जबरदस्ती बांउड्रीवाल खड़ी करने एवं निर्माण कार्य में विघ्न उत्पन्न करने की शिकायत पर प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों से सम्बंधित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारण कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने निवेश पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, जीएमडीआईसी श्री शरद टण्डन, उद्योगबंधु से श्री मुरारी लाल अग्रवाल, श्री दरबारी लाल सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण तथा उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स