रिपोर्ट -गुलाब चन्द्र गौतम
प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में सावन के आखिरी मंगलवार को सही भक्तों की भीड़ जनसैलाब का रूप ले ली। चारो दिशाओं से जलाभिषेक को भक्त गण उमड़ पड़े । पुलिस व कार्यकर्ताओं ने उत्तम व्यवस्था कर सभी को सुविधा प्रदान की।
धाम के महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने बताया कि सावन माह का आखिरी मंगलवार होने व परम्परागत मेला की वजह से शिव भक्तों की अपार भीड़ हुई।

जिसकी पूर्वानुमान था और पुलिस व कार्यकर्ताओं ने अपनी सजग जिम्मेदारी से सभी व्यवस्थाओं पर अपनी भूमिका निभाई। भक्तों की भीड़ अधिक होने की वजह से सभी रास्ते कुछ देर के लिए जाम हो गए थे जिसे पुलिस ने शीघ्र ही सुव्यवस्थित कर लिया। लोग धाम के मार्गो को दुरुस्त कराए जाने की मांग भी करते नजर आए।

थानाध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी व कई थानों के पुलिस बल के साथ सभी व्यवस्थाओं में आवश्यक सहयोग किया गया। वहीं ग्राम प्रधान पति राम पूजन पटेल , संरक्षक अशोक मिश्र , उपाध्यक्ष राज कुमार शुक्ल प्रबन्ध समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह , अनिल मिश्र , मनी राम पटेल के देखरेख में कंट्रोल रूम से कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी तय की गई। मुख्य मंदिर में पुजारी भोला नाथ तिवारी व शिव पार्वती मंदिर के पुजारी राम सन्दर पटेल सहित सभी मंदिरों के पुजारी की देखरेख में सहयोगी व कर्मचारियों ने अपनी भूमिका निभाई।

वहीं कथा मर्मज्ञ धीरेंद्र शुक्ल जी महाराज द्वारा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में सोशल डिस्टनसिंग से भक्तों को राम कथा का श्रवण कराया जा रहा है। मोनू तिवारी के नेतृत्व में ॐ नमः शिवाय का अखंड जाप चल रहा है।
इस अवसर पर आदर्श पांडेय, अनिल अग्रहरि राजू मैनेजर, नरेंद्र मिश्र , लाल पांडेय, रामू तिवारी, धोनू सिंह , भोला पांडेय आदि ने भूमिका निभाई।