Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh News : कक्षा 11 की छात्रा बन्द कमरे में की आत्म हत्या

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : थाना मान्धाता ग्राम सराय सुजान की सिम्मी निर्मल पुत्री इन्द्रजीत निर्मल ने अपने माता पिता के न महजूदगी में खिड़की से दुपट्टा बांधकर लगायी फांसी गुई मौत।
घर में परिजन घटना की जानकारी होते ही सदमे में।दसवी पास की छात्रा बताई जा रही है। सिम्मी पुत्री इन्द्रजीत निर्मल ने थाना मान्धाता को दी ।
सूचना मौके पर मान्धाता SHO संजय कुमार यादव व आदि स्टाफ के साथ मौके पर पहुच पर आत्मपरिक्षण हेतु पोस्ट माडम हाउस प्रतापगढ़ भेजा गया I