प्रतापगढ़ न्यूज : प्रतापगढ़ मे पुरानी रंजिश को लेकर युवक को पीटा

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
थाना मानधाता मेडिकल कराने पहुंचे अस्पताल तो वहां लटकता मिला ताला
मानधाता थाना क्षेत्र के दिवौनी निवासी रंग बहादुर पटेल 25 पुत्र अमर बहादुर व मुकेश कुमार 24 पुत्र अमृत लाल पटेल कल शाम को दवा लेने जा रहे थे कि रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर पीट दिया।
जिसमें रंग बहादुर के सर व हाथ में चोटे आई व मुकेश कुमार के सर पर चोट आई। जिसमें पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। घायल ग्यारह बजे दिन में मेडिकल कराने के लिए मानधाता पी एस सी पहचे तो डाक्टर नदारद रहे। अस्पताल में ताला लटक रहा था। वहां कोई मौजूद नहीं था। इस सम्बन्ध में चिकित्साधिकारी डा अभिषेक सिंह ने बताया कि आज छुट्टी है। एमर्जेंसी के लिए डा जलाल उद्दीन होगें ।हम उनको फोन कर रहे हैं। तब ग्यारह बजे के बाद डाक्टर ने पहुंच कर घायल को देख कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया। एसो मानधाता उदयवीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कि जा रही है। जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी ।