Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज़ : गाँव वालों ने किया मृत्यु भोज का बहिष्कार

संवाददाता रवि राव : प्रतापगढ़ के अजगरा गाँव  में मृत्यु भोज जैसे कुप्रथा को बंद करने का फैसला लिया गया । किशोरी बौद्ध ने अपनी पत्नी कर्मइयता के मृत्यु के बाद शोक सभा करके मृतक के सम्मान मे श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया । जिसमे गाँव, रिस्तेदार, इष्ट मित्रो को बुलाया गया था सभी लोग शांति ढंग से इनके इस कार्य को सराहा और यह भी प्रण लिया गया कि जब किसी के घर मे कोई मृत्यु होंगी तो उसको आर्थिक,शारीरिक सहायता प्रदान किया जायेगा। मृत्यु भोज जैसे भयानक कुप्रथा को बंद किया जाय, इससे परिवार में एक दुःख के साथ भोज करवाकर दूसरा दुःख ना दिया जाय ।

Pratapgarh News: Villagers boycott death banquet

इस मौके पर हरिलाल बर्मा, संत लाल राही, प्रेमनाथ सरोज बौद्धाचार्य मित्रसेन, हरिनाथ मौर्या, सुरेश यादव, रमेश सरोज, बसीर डाक्टर, राजकुमार सरोज,इंद्रजीत गौतम, राजेश पासी, राजकुमार गौतम, सुशील राव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे l

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स