संवाददाता रवि राव प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में दलित बेटियों के साथ बढ़ते दुष्कर्म व हत्या के खिलाफ ज्ञापन अखिल भारतीय बहुजन महासभा के जिलाध्यक्ष अमित गौतम ने आवाज उठाई।
प्रदेश में दलित बेटियों के साथ मानसिक, शारीरिक रूप से बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य अपराध चरम पर है। जो क्रमश:
1- जनपद- बस्ती, थाना- कलवारी, ग्राम- कैथवालिया, दिनांक 15.11.2020
2- जनपद- फ़ैज़ाबाद, थाना- महाराजगंज, दिनांक- 15.11.2020
3- जनपद-कानपुर, ग्राम- भदरस, विधानसभा- घाटमपुर, दिनांक- 14.11.2020
4- जनपद- फतेहपुर, ग्राम- छिछ्नी में दो दलित बहनों के साथ बलात्कार व हत्या करके तालाब में फेंक दिया गया।
अखिल भारतीय बहुजन महासभा के जिलाध्यक्ष अमित गौतम ने मुख्यमंत्री उ.प्र के सम्बोधन में कहा कि जिस तरह दलित बेटियों व समुदायों के साथ हत्या, बलात्कार जैसी गंभीर घटना हो रही है जो बहुत ही निंदनीय है। यदि दलित उत्पीड़न के मामले में सरकार द्वारा कोई विशेष टीम बनाकर सख़्त से सख़्त कार्यवाही नही की जाती तो आने वाले समय में जन आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। अखिल भारतीय बहुजन महासभा के जिलाध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि यदि उतर प्रदेश की वर्तमान सरकार दलित अपराध पर रोकथाम नहीं हो पा रही तो अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदेश में बहन- बेटियों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है।
लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोग डर-डर कर जी रहे है। प्रदेश की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। यदि आप द्वारा उपरोक्त मामलों में कठोर कदम/फैसला नही लिया गया तो लोग सड़को पर आने को मजबूर हो जायेंगे। इसकी जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी।
ज्ञापन मे मुख्य रूप से ओम प्रकाश गौतम, महेंद्र गौतम, कुलदीप अलबेला,विनोद गौतम सोनू आनंद आदि लोग मौजूद रहे ।