Breaking Newsअपराधउतरप्रदेश

Pratapgarh News : राशन लेने गए युवक का बिना क्रम के राशन देने पर रोकना पड़ा महंगा- युवक और उसके परिवार को दबंगो ने पीट पीट कर लहू लहान

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम :  पट्टी प्रतापगढ राशन लेने गए युवक का बिना क्रम के राशन देने पर रोकना पड़ा महंगा- युवक और उसके परिवार को दबंगो ने पीट पीट कर लहू लहान कर दिया।

घटना :
दिनांक 1 अप्रैल 2020 को जनपद प्रतापगढ़ के नेवाडा (ग्रामसभा – गहरीछट) निवासी नंदलाल सरोज राशन लेने गए हुए थे और वहां उन्होंने देखा की दबंगो को बिना नंबर के ही राशन दिया जा रहा था, उन्होंने इसका विरोध कोटेदार से किया तो दबंगो को और लोगों को बुलाकर नंदलाल सरोज, संत लाल सरोज, नागेंद्र सरोज, कमला देवी को पीट पीट कर लहू लहां कर दिया।

पुलिस में शिकायत करने पर बसंत लाल सरोज, सूरज, अमिकेश को बिना किसी दोष के गिरफ्तार कर लिया गया।

बहुजन आर्मी ने अस्पताल जाकर जायज़ा लिया और प्रशासन से मांग कर मुकदमा दर्ज कराया गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स