Etawah News : एक ही मुहल्ले में दो घरो से चोरों ने उड़़ाया हजारों का सामान
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा मोहल्ला बुलाकीदास में चोरों ने रात में एक मकान व कार्यालय के ताले तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी पीड़ितों ने थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। मोहल्ला कटरा बुलाकीदास में उप डाकघर के बगल में रहने वाले सुरेश चंद्र गुप्ता के मकान में चोर उस समय घर में घुस आए जब वह परिवार सहित रात में सो रहे थे। चोर छत के रास्ते चढ़कर घर में घुसे और एक गैस सिलेंडर, पीतल की परातें, पीतल के अन्य बर्तन आदि सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब गृहस्वामी जागा तो उसे घटना की जानकारी हो सकी और पुलिस को घटना की तहरीर दी।
चोरों ने इसके बाद इसी मोहल्ले में स्थित श्रीठाकुर जी महाराज विराजमान ट्रस्ट के कार्यालय के तीन ताले तोड़कर अंदर घुस गए और कार्यालय में रखी अलमारियों व डेस्क से सामान चोरी का प्रयास किया लेकिन कोई कीमती सामान न होने के कारण चोर कागजातों को बिखराकर भाग निकले। ट्रस्ट के प्रमोद शुक्ल ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है।