रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के संरक्षक मण्डल के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न, जिसमे शपथ ग्रहण के साथ अन्य कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
गुरुवार की दोपहर में संरक्षक मंडल नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं निवर्तमान पदाधिकारियों को एक खास बातचीत के लिए अमित मेल कार्यालय पर विशेष मुद्दों पर चर्चा एवं सहमति के लिए बुलाया गया था।

जिसमें संरक्षक दिनेश सिंह व हरीश सैनी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं निवर्तमान पदाधिकारियों के सर्व सहमति से यह निर्णय लिया कि यदि किसी भी पत्रकार साथी को कोई भी समस्या होती है तो इसकी लिखित सूचना नवनिर्वाचित अध्यक्ष या महामंत्री को देंगा जिससे उसके समस्या का समाधान हो सकेगा, और उसके ऊपर उत्पीड़न या किसी प्रकार की अभद्रतापूर्ण व्यवहार बर्दाश्त नहीं है। बैठक में यह भी कहा गया कि अभी तक प्रतापगढ़ प्रेस क्लब में कुल 295 सदस्य हैं संगठन के चुनाव में 235 सदस्यों ने मतदान किया था जबकि 65 सदस्य मतदान करने से दूर रहे इस पर भी यह निर्णय लिया गया कि उन सदस्यों से बात करके एक नया कदम उठाया जाएगा ।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के लिए संरक्षक मंडल ने यह निर्णय लिया कि सितंबर माह में शपथ नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाया जाएगा। इस मौके पर प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के निवर्तमान जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद , महामंत्री मनीष ओझा , संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, विवेक पांडेय के साथ प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, महामंत्री अनूप उपाध्याय, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष अंबुज मिश्रा, संगठन मंत्री दीपेंद्र सिंह दीपू उपस्थित रहे।