Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgarh News: सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने मारी गोली

संवाददाता आशुतोष त्रिपाठी

प्रतापगढ़ जनपद की रात्रि 01ः30 बजे थाना लालगंज पुलिस को अवगत कराया गया कि थाना क्षेत्र लालगंज के लालगंज अझारा बाजार में विनय जायसवाल पुत्र स्व0 रामेश्वर जायसवाल नि0 लालगंज अझारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के घर हीरो बाइक के शोरुम में चोर घुसने की सूचना पर पीआरवी 4401 गई थी। तलाशी के दौरान नकाबपोश बदमाशों ने पीआरवी के जवानों के ऊपर फायर करते हुए भाग गए। जिससे पीआरवी के आरक्षी राजकिशोर चौहान के बाएं हाथ में गोली (छर्रे) लगें हैं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल प्रतापगढ़ से घायल आरक्षी राजकिशोर चौहान को एस0आर0एन0 हास्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया गया है, वर्तमान में उक्त आरक्षी का इलाज वहीं चल रहा है, स्थिति सामान्य है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0- 308/21 धारा 382, 457, 511, 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स