गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । सदर कोतवाली के ग्राम सभा बनवीर काछ निवासी वृद्ध महिला द्रोपदी उम्र लगभग 62 वर्ष पत्नी पुदई सरोज से खाना बनाते समय लगी छप्पर में आग आग की चपेट से वृद्ध महिला व सुनीता सरोज पत्नी सुरेश सरोज ,आरती सरोज पत्नी सोनू सरोज की गृहस्थी हुई जलकर राख ।

स्थानीय लोगों के कड़ी मसक्कत से आग पर पाये काबु । सूचना पर पहुँचे सिटी चौकी इन्चार्ज दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।

सूचना मिलने कुछ समय पश्चात फायर बिग्रेड के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। यह घटना थाना कोतवाली नगर चौकी सिटी के बनवीरकाछ नेकुहा गांव की हैं।