Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh News : इंडियन सोशल जस्टिस मिशन ने किया गांव को जागरूक

संवाददाता रवि रावप्रतापगढ़ । आज दिनांक 18/01/2021 नौबस्ता ग्राम सभा मे इंडियन सोशल जस्टिस मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर आजाद, डाक्टर सुधीर राव, घनश्याम बर्मा ज़ी और उनकी टीम के द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम रखा गया जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा को जन जन तक पहुंचना, और बहुजन महापुरुषों के विचारों पर चलने का आग्रह किया गया l वक्ता के रूप मे महेंद्र गौतम, महेश सरोज, राम कुमार गौतम, अमरनाथ सरोज, मोंटी, कुलदीप गौतम, संतोष गौतम,प्रेमचंद्र गौतम,आदि लोगो ने भी अपने विचार रखे l मुख्यातिथि कर्मवीर आजाद ज़ी ने लगभग 35 बच्चों को कलम और पेंसिल देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम आयोजक मुकेश (मास्टर ) बीडीसी प्रत्यासी नौबस्ता ने कहा शिक्षा से ही सभी बंद दरवाजे खोले जा सकते है l
गाँव के महिलाये, बच्चे, व गांव के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे l