Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh News: यदि कल नही हुई तौल तो करेगें राजमार्ग जाम – किसान

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम
लालगंज सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ । ट्रैक्टर समेत कई दिनों से खड़े किसानों के सब्र का बांध अब धीरे – धीरे टूटने लगा है, नही की जा रही है किसानों के गेहूं की तौल हलांकि मामले मे किसानों ने उपजिलाधिकारी लालगंज से फोन पर बात करने के बाद आज माने किसान, उप जिलाधिकारी ने कल यानी बृहस्पतिवार को क्रय केन्द्र पर जाने के लिए किसानों को दिया आश्वासन, जिस पर मानें हैं किसान यदि कल नही हुई तौल तो ट्रैक्टर समेत राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की किसानों ने दी है चेतावनी ।केन्द्र के इंचार्ज से भी नाराज दिख रहे हैं किसान लालगंज तहसील के सगरासुन्दरपुर के पास स्थित गेहूं क्रय केन्द्र का मामला ।