Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ न्यूज :भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉ मोटी रकम कमाने के चक्कर मे बरती लापरवाही, जच्चा बच्चा हुई की मौत

संवाददाता : गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ निजी नर्सिंग होम राजगंगा में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने में जच्चा और बच्चा की मौत । मचा हड़कंप परिजनों का हंगामा। मौत होने से परिजनों में मचा कोहराम। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडिशनल श्री प्रकाश द्विवेदी , सी ओ सिटी अभय कुमार पांडेय दलबल के साथ। परिजनों को समझाती पुलिस।
सूत्रों की माने तो महिला चिकित्सक बड़ी बत्तमीजी और लापरवाही से करती है मरीजो से व्यवहार और मठाधीशों के बल पर होता है बड़ा कारनामा। इतना ही जानकारी के अनुसार बात करें तो सरकारी अस्पताल के अधिकतर मरीजो को गुमराह कर के इस नर्सिंग होम में होता है इलाज।