Pratapgarh News: भाई ही बन बैठे भाई के दुश्मन, बच्चों और महिलाओं को बेरहमी से पीटा,आठ घायल

आशुतोष त्रिपाठी
प्रतापगढ़: जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर गांव में दो भाइयों का परिवार, एक भाई के परिवार का दुश्मन बन बैठा। भूत प्रेत के विवाद में महिलाओं, बच्चों पर बेरहमी से लाठियां बरसाई और पथराव किया। मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हुए हैं । घटना बीते गुरुवार रात 9:00 बजे की है। घटना के बाद घायलों को सीएससी पट्टी लाया गया। हमले में सभी घायल लोगों को गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां हालत सामान्य होने पर पीड़ित हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देने कोतवाली पहुंचे। सरसतपुर गांव निवासी सुरेश पर उनके सगे भाई रमेश और महेश पुत्र गण मोटकऊ के परिवार ने लाठी-डंडे से हमला बोला। इस दौरान पथराव के चलते सुरेश उनकी पत्नी उर्मिला,रामदुलार ,
नीरज, धीरज,कंचन ,करिश्मा व पवन सहित कुल 8 लोग घायल हुए। घटना के बाद घायल सीएचसी आए ,जहां घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। हालत सामान्य होने पर शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे घायल कोतवाली आये और मामले में आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाल नरेंद्र सिंह ने बताया की तहरीर मिली है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ।