Pratapgarh News : आयुष सिंह ने जिले का नाम किया रोशन एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन

आशुतोष तिवारी । आयुष सिंह जिले का नाम किया रोशन एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन । मेहनत और लगन से पढ़ाई करने पर निश्चित ही सफलता मिलती है। ऐसा ही कुछ करके आयुष सिंह ने बगैर कोचिंग के पढाई कर प्रथम प्रयास में ही एक्साइज इंस्पेक्टर का पद हासिल किया।
पट्टी तहसील क्षेत्र के शेषपुर अठगवां गांव पूर्व प्रधान धीरेंद्र प्रताप सिंह के पोते आयुष सिंह की प्राथमिक शिक्षा प्रभात एकडमी प्रतापगढ़ व इंटरमीडिएट वाराणसी नोएडा से बीटेक करने की।आयुष सिंह ने पहले ही प्रयास में पीसीएस 2018 की परीक्षा में बैठे और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक्साइज इंस्पेक्टर पद हासिल कर किया। इनके पिता पंकज सिंह सहायक महा निरीक्षक निबंध, सहायक आयुक्त स्टांप सुल्तानपुर में तैनात हैं। माता सीमा सिंह ग्रिहणी है। उनके एक छोटा भाई उत्कर्ष सिंह एमबी बीएस में पढ़ाई कर रहा है। उनका तीसरा वर्ष है।उनके चयन पर दादी ईश्वरी सिंह ,अरविंद प्रताप सिंह, प्रधान सुनील सिंह,प्रदीप सिंह, सौरभ सिंह ,अखंड प्रताप सिंह ने खुशी जाहिर की है।