हाईवे पर दो बदमाश चोरी की बाइक व असलहा के साथ पकड़े गए
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा सराय जलाल हाईवे पुल के नीचे लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व दो बाइक भी बरामद हुई हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस ने लूट के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक समीर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के चलते शनिवार की शाम एसएसआई राजेश यादव, एसआई गीतम सिंह, एसआई सुमेश सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। जैसे ही पुलिस टीम सराय जलाल ओवर ब्रिज के नीचे पहुंची तभी वहां दो अलग-अलग बाइकों के साथ खड़े दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में इनके पास दो तमंचे भी बरामद किए गए। संदिग्ध दिखने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना नाम अंशू चौरिसया निवासी खरगूपुर बकेवर व संदीप उर्फ चीकू निवासी सैदपुर बकेवर बताया। दोनों ने बताया कि वह लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हाईवे पुल के नीचे खड़े थे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनके कब्जे से बरामद की गई बाइक भी चोरी की निकली है। इनके विरुद्ध लूट, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।