Breaking Newsउतरप्रदेश

Pratapgarh News आसपुर देवसरा ब्लॉक क्षेत्र को मिली करोड़ों की सौगात

रिपोर्ट—आशुतोष तिवारी

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती) ने आसपुर देवसरा विकास खंड क्षेत्र को शनिवार को करोड़ों की सौगात दी। प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री ने ब्लॉक सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पांच आंगनबाड़ी केंद्र, 36 पंचायत भवन, 11 सामुदायिक शौचालय व 49 अन्य सहित कुल 101 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सभी परियोजनाओं का बजट 10 करोड़ 21 लाख 74 हजार रुपये है।

Pratapgarh News, Aspur Devsara Block area received millions

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिले के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम की ओर अग्रसर है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने 15 लाभार्थियों को नवनिर्मित आवास की चाबी दी, जिसमें कमलेश निवासी धरौली,अमरनाथ निवासी धरौली, सुनीता देवी निवासी धरौली, सनाप्ती देवी पत्नी राम किशोर निवासी रेड़ीगारापुर शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, पट्टी ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह (पप्पू) एडीओ पंचायत अशोक कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विनोद पांडेय, देवेंद्र सिंह, कैलाश तिवारी, राजा अर्जुन प्रताप सिंह अवधेश सिंह सुशील सिंह, सुरेश चौरसिया, जियालाल रजक,अंशु सिंह, दिनेश पांडे, पंकज सिंह, सोनू सिंह, भरत तिवारी, जगदंबा, रामप्यारे, राजेश तिवारी, मनोज गुप्ता, राजेश वर्मा,आदि मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स