Pratapgarh News : जनपद प्रतापगढ़ जेठवारा के डेरवा में मिले 03 कोरोना पाॅजिटीव भी दिल्ली जमात में थे सामिल

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : जेठवारा पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर सूचना एकत्रित की गयी जिसके क्रम में दि0- 02.04.2020 को थाना जेठवारा के प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार यादव को यह सूचना प्राप्त हुई कि डेरवा में मस्जिद के पास धर्मशाला में काफी लोग इकट्ठा होकर रुके हुए हैं, सम्भावना है कि ये लोग जमात से जुड़े हुए हैं। इस सूचना पर जेठवारा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया तो धर्मशाला में कुल 13 व्यक्ति मिले। इनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हम जमात से नहीं आये हुए हैं फिर भी ऐतिहातन उनको प्राथमिक विद्यालय डेरवा में कोरोन्टाइन किया गया।
चिकित्सकों के माध्यम से इनका सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। दिनांक 08.04.2020 को आयी रिपोर्ट में उपरोक्त व्यक्तियों में से 03 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटीव पाये गये। इन लोगों के सम्बन्ध में इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से जांच की गयी तो पाया गया कि ये सभी लोग दिल्ली जमात से सम्बन्धित हैं, ये सभी लोग दि0 18 व 19 मार्च 2020 को दिल्ली के निजामुद्दीन में मौजूद थे। चूकिं इन्होंने पूर्व में वार्ताक्रम में दिल्ली निजामुद्दीन जाने की बात को जानबुझकर छिपाया था। इन सभी व्यक्तियों द्वारा धारा 144 का उलंघन करते हुए जानबूझकर कोरोना जैसे संक्रामक महामारी का संक्रमण होना जानते हुए, उपेक्षापूर्वक एक साथ इकट्ठा होकर किसी को भी इसकी सूचना न देने के कारण इनके विरुद्ध थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0- 128/2020 धारा 188, 269, 270 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही इन्हें यहां किसके द्वारा शरण दी गयी थी इसकी भी जांचकर, शरण देने वालों के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी।