Pratapgargh News: जनपद प्रतापगढ़ मे आज बहुजन समाज पार्टी मे ब्राह्मणों का प्रबुद्ध सम्मेलन
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
विधान सभा रानीगंज बसपा के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा और उनके साथ पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी प्रतापगढ़ पहुंचे मन्च पर सत्तासीन ब्राह्मणों के बेदमंत्र उच्चारण के साथ शुरू हुआ प्रबुद्ध ब्राह्मण सम्मेलन मंच पर सतीस चन्द्र मिश्रा को माला पहनाकर प्रबुद्ध जन और BSP के ब्राह्मण नेताओं ने जमकर किया स्वागत पूर्व विधायक संजय तिवारी ने किया अभिनन्दन और धन्यवाद सतीश चन्द्र मिश्रा को किये प्रतापगढ़ के आगमन पर पूर्व विधायक रामशिरोमणि शुक्ला ने अपने ग्राम सभा मे आये हुए l
लोगों को किये अभिनन्दन
बसपा नेता विजय मिश्र उर्फ बाबी ने सतीश मिश्र की मंच पर की जमकर तारीफ । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झोकी ताकत ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए किया जा रहा है बसपा द्वारा सम्मेलन पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल के गांव रानीगंज के रामनगर में आयोजित किया गया है भव्य कार्यक्रम