Pratagarh News : जनपद प्रतापगढ़ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

गुलाब चन्द्र गौतम : प्रतापगढ़ बन्दियों के बीच सजन शल डिस्टेसिंग का पूरा रखा जाये ख्याल-जिलाधिकारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज जिला कारागार का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, जेलर आर0पी0 चैधरी, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने जिला कारागार में रसोईघर, बैरक, अस्पताल एवं वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कुल 07 मरीज भर्ती थे जिनमें से एक टी0वी0 का मरीज था जिसे कोरान्टाइन कक्ष में रखे जाने के लिये निर्देशित किया गया। इस दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक द्वारा बताया गया कि अस्पताल में दवाई की कोई कमी नही है। अस्थमा के एक मरीज को एनहेलर दिलाने के लिये जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में
साफ-सफाई की व्यवस्था और बेहतर करने के लिये कहा। निरीक्षण के दौरान बैरकों की चेकिंग करायी गयी जिनमें कोई आपत्तिजनक वस्तु या सामग्री प्राप्त नही हुई। वार्डो के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वार्डो में रह रहे बन्दियों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा जाये तथा बंदियों के भोजन के समय भी सामाजिक दूरी का पालन कराया जाये। उन्होने यह भी कहा कि बंदियों वस्त्रों की सफाई, हाथ धुलने के लिये साबुन या सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाये ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की सम्भावना से बचा जा सके। जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगणों ने जिला कारागार में प्रवेश करने से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज किया।