Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज थाना जहांगीरगंज परिसर मे एसडीएम आलापुर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई सकुशल संपन्न

 

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर जिले के थाना जहांगीरगंज अंतर्गत शबे बरात व होली के मद्देनजर थाना जहांगीरगंज में पीस कमेटी की बैठक हुई।

 

 

बैठक में एसडीएम आलापुर सीओ आलापुर जगदीश लाल टम्टा व थानाध्यक्ष शंभूनाथ की मौजूदगी में दोनों त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक हुई। 18 मार्च को होली व शबे बरात जुमा होने के नाते सीओ आलापुर जगदीश लाल टम्टा ने बैठक में आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है होली का त्यौहार आपसी मेल मोहब्बत पुरानी रंजिश को भूल कर आपसी मेल मिलाप मोहब्बत का पैगाम देता है ।लोग सारी शिकवा शिकायत भूलकर होली के त्यौहार में एक हो जाते हैं सब लोग खुशी-खुशी अपना त्यौहार मनाए लेकिन जुमा का दिन होने के नाते किसी अन्य समुदाय पर रंग या कीचड़ ना फेंके ताकि उनकी जुमा की नमाज भी हो सके यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करता है उसके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। और मुस्लिम समाज के लोग शबे बरात शांतिपूर्वक मनाएं और अपने मजार व कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ें ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज थाना जहांगीरगंज परिसर मे एसडीएम आलापुर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई सकुशल  संपन्न

वही बात एसडीएम आलापुर ने भी दोहराई सभी लोग अपने अपने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं कोई अराजक तत्व किसी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा उसके साथ हम सख्ती से निपटगे ।इस मौके पर बैठक में मुख्य रूप से उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ अनवर बाल गोविंद त्रिपाठी मोहम्मद रेहान बरकाती मोहम्मद जाहिद सुहेल जेपी सिंह प्रधान रणविजय यादव सुभाष यादव मोहम्मद बशीर खान समसुद्दीन खान प्रधान रिजवान खान रमेश मिश्रा एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स